MP में भीषण रेल हादसा, दो ट्रेनों की टक्कर से भड़की आग, 1 पायलट की मौत, 5 लोको पायलट घायल

Share on:

शहडोल। मध्य प्रदेश में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा सामने आया है। आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल में यह दुर्घटना हुई है। शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो गुड्स ट्रेन माल गाड़ियों की टक्कर हो गई। घटना में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलट गए हैं। इस हादसे के कारण रेल यातायात रोक दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, खड़ी मालगाड़ी में बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी टकरा गई। हादसे में एक पायलट की मौत हुई है। वहीं 5 लोकोपायलट घायल हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर ये हादसा हुआ है।

Also Read – नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए लाया जाएगा दिल्ली AIIMS

हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलट गए। अभी रेस्क्यू कार्य जारी है। ट्रेनों की भीषण टक्कर के बाद आग भड़क गई। घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकि अन्य कर्मचारी भी घायल हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना हुई है लेकिन किस तरह से घटना हुई यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। आशंका जताई जा रही है कि इसमें अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। हादसे के बाद से ही कटनी बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।