नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए लाया जाएगा दिल्ली AIIMS

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें आज यानी बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में ट्रांसफर किया जाएगा। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टिचिंग हॉस्पिटल, महाराजगंज से एम्स में शिफ्ट किया जा रहा है। मंगलवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्हें काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, स्थिति न सुधरने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स शिफ्ट किया जा रहा है।

कल फॉलोअप में पता चला कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पौडेल की जांच में उनके फेफड़ों में संक्रमण की बात सामने आई है। डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, एक महीने के अंदर दूसरी बार राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल की तबीयत बिगड़ी है।

Also Read – कूनो नैशनल पार्क से निकल ‘ओबन’ चीता बाघों के घर पहुंचा, अब दोनों वन विभाग कर रहे निगरानी

बताया जा रहा है कि, मंगलवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भी कल राम चंद्र पौडेल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। बता दें कि, हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र पौडेल को जीत हासिल हुई थी। पौडेल ने 33,802 चुनावी वोट हासिल किए।