छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक मासूम समेत 6 लोगों की मौत

ashish_ghamasan
Published on:

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से एक दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि बलौदाबाजार रायपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमे 6 लोगों की मौत हो गई और 20-25 लोग घायल भी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, यह दर्दनाक हादसा गोदा पुल पर हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक की पिकअप वैन से टक्कर हो गई।

इस हादसे में 5 महिलाओं और 1 मासूम की मौत हो गई। पलारी पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त करीब एक दर्जन लोग पिकअप में सवार थे। दोनों गाड़ियां गलत दिशा से आ रही थीं।

Also Read – Indore News : मंत्री सिलावट के प्रयासों का असर, IDA द्वारा सांवेर में होंगे करोड़ों के विकास कार्य

घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया गया है। हादसा जिले के पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिया के पास हुआ। पिकअप में सवार सभी छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार भेजा गया है।