Indore News : मंत्री सिलावट के प्रयासों का असर, IDA द्वारा सांवेर में होंगे करोड़ों के विकास कार्य

Share on:
Indore News : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के विशेष प्रयासों से इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की मंजूरी दी गई है। हाल ही में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में उक्त कार्यों की मंजूरी मिलने से जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है।
मंत्री सिलावट ने कहा  कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष प्रयासों से मध्यप्रदेश में तेज गति से विकास हो रहा है यह इसी का परिणाम है कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य स्वीकृत होकर उनका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम ने बताया की  इनकी कुल लागत लगभग एक हजार करोड़ रूपये है।  जिन कार्यों का प्रावधान है उनमें टी.पी.एस.- 03 (टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग स्कीम-03) के अंतर्गत सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लसुडिया मोरी, तलावली चांदा, अरण्डिया एवं मायाखेड़ी तथा विस्तारा एवं देवास नाका क्षेत्र में आवासीय, ट्रांसपोर्ट नगर एवं मार्ग विकास शामिल है।
टी.पी.एस.-08 (टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग स्कीम-08) के अंतर्गत सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भंवरासला, कुमेर्डी, शक्करखेडी, तलावली चांदा, कैलोदहाला, अरण्डिया, भांग्या, लसुडिया मोरी तथा एमआर-12 बायपास से भंवरासला तक मार्ग एवं क्षेत्र में आवासीय, औद्यौगिक, ट्रांसपोर्ट नगर, वाणिज्यिक बस स्टेण्ड एवं मार्ग विकास हेतु 333.78 करोड़  रूपये स्वीकृत किये गये है।
टी.पी.एस.-08 के अंतर्गत एमआर-12 बायपास से भंवरासला तक उक्त मार्ग के बीच में राशि रू 20 करोड़ की लागत से शक्करखेडी रिवर ब्रिज तथा राशि रू 75 करोड़ की लागत से कैलोदहाला ओवर ब्रिज के निर्माण का प्रावधान भी किया गया है। राशि रू 160 करोड़ की लागत से लवकुश चौराहे पर मल्टीलेयर फ्लायओवर स्वीकृत होकर इस वर्ष इसके निर्माण हेतु राशि रू 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शहर में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भंवरासला में राशि रू 450 करोड़ की लागत से 22 एकड़ भूमि पर स्टार्ट-अप पार्क विकसित किया जाएगा, जिसके निर्माण हेतु इस वर्ष राशि रू 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
इसी प्रकार बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने 100 फीट चौड़ी रोड का निर्माण कार्य लागत 6.61 करोड़ रूपये, एम.आर.12 पर नदी के ऊपर हाई लेवल ब्रिज का निर्माय कार्य जिसकी लागत 13.50 करोड रूपये, एम.आर. 12 पर ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य जिसकी लागत 84 करोड रूपये तथा प्रस्तावित नवीन टीपीएस-3 में अद्योसंरचना के विकास कार्य पर प्रथम चरण में ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण कार्य जिसकी लागत 150.34 करोड रूपये है। इसी प्रकार एमआर-11 पर फिनीक्स टाऊनशिप ओव्हर ब्रिज का निर्माण, सिंगापुर टाउनशिप अण्डरब्रिज को ओव्हर ब्रिज में परिवर्तित करना, ओमेक्स सिटी-1 से लेकर देवास नाका तका आरसीसी रोड का निर्माण कार्य तथा योजना क्रमांक-133 महालक्ष्मी मेनरोड का निर्माण कार्य प्राक्कलन अनुसार है।