हाईकोर्ट बार इन्दौर की क्रिकेट टीम घोषित ज्ञानेन्द्र शर्मा कप्तान एवं मैनेजर मनोहरसिंह चौहान

Piru lal kumbhkaar
Published on:

हर वर्ष आयोजित होने वाले अधिवक्ताओं के राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आयोजन की मेजवानी इस वर्ष दिनांक 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक भोपाल में भोपाल बार एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है उक्त टूर्नामेन्ट में प्रदेश स्तर पर 20-25 जिलो की टीमें भाग ले रही है।

टीम मैनेजर श्री मनोहरसिंह चौहान ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इन्दौर ने 15 सदस्यी टीम श्री सूरज शर्माजी के मार्गदर्शन में एवं कोच श्री गौरव श्रीवास्तवजी द्वारा घोषित टीम इस प्रकार है-

ज्ञानेन्द्र शर्मा (आशीष) कप्तान रिषीराज त्रिवेदी उपकप्तान, आदित्य गर्ग, अविरल विकास खरे, निलेश मनोरे, मो. इमरान खान, देवदीपसिंह, नितेश ठाकुर (विकेट कीपर), प्रणव सोनी, रविन्द्र पाल, उमेश भण्डारी, आयुष चौधरी, जितेन्द्र बोहारे, हितांश शर्मा, भाग्येश परनेरकर ।