इन्दौर। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के इस त्रिकोणीय मुकाबले में सोमवार को उम्मीदवारों की मतपत्र अनुसार सूची जारी कर दी है। 29 सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है। वहीं चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सभी को जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही है। वहीं निर्वाचन समिति सभी उम्मीदवारों की समस्याओं का निराकरण भी कर रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी एवं मीडिया प्रभारी नीरज गौतम ने बताया कि निर्वाचन समिति की बैठकों के साथ ही उम्मीदवारों ने भी प्रचार-प्रसार की शुरूआत कर दी है। सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से चुनावी दावेदार अपने दावों से सभी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि 29 सितम्बर को सुबह 11 से 5 बजे तक होने वाले चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे। वहीं प्रत्याशियों व सदस्यों की निगरानी के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
मतपत्रों में रहेगा उम्मीदवार का फोटो- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में निष्पक्षता रहे इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों ने इस वर्ष परिपाटी भी बदल दी है। इस वर्ष होने वाले चुनाव अब मतपत्रों में उम्मीदवारों के फोटो भी मतपत्रों में प्रकाशित किए जाएंगे। जिससे मतदाताओं को अपना मत डालने में सहुलियत होगी। मतदाता अब अपने पसंदीदी उम्मीदवार का फोटो देख अपना मत दे सकेंगे।
28 को जारी होगी चुनाव सहायकों की सूची- मीडिया प्रभारी नीरज गौतम ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में चुनाव सहायकों की सूची भी 28 सितंबर को जारी होगी। वहीं चुनाव वाले दिन सीनियर अधिवक्ताओं, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए मत देने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। यह हैं दावेदार – हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमरसिंह राठौर, घनश्याम यादव, सूरज शर्मा हैं तो वहीं उपाध्यक्ष के लिए विश्वेश पलसीकर, पवन जोशी, रीतेश इनानी, सचिव पद हेतु विकास यादव, शलभ शर्मा, जी. पी. सिंह, सह सचिव पद के लिए नीरज गौर, मृदुल भटनागर , सुदर्शन पंडित, ऋषि श्रीवास्तव , राकेश भादोरिया कार्यकारिणी हेतु रमेश कुमार अरोरा , अक्षांश मेहरा, अमय बजाज, आशुतोष शुक्ला , शुभम लोणकर , प्रियंका राज पंवार, नवेदु जोशी, अनिरुद्ध सक्सेना, धर्मेंद्र साहू, अमित कुमार अग्निहोत्री, बुंदेलसिंह जाटव ने फार्म जमा किया।
Also Read: Indore: महिला अपराधों एवं मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु पुलिस जगायेंगी लोगों में सामाजिक चेतना
29 सितंबर को होना है चुनाव- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव गुरूवार 29 सितंबर को सुबह 11 से 5 बजे के मध्य होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज द्विवेदी ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष एवं तय समय में कराए जाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।