बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल फिलहाल में देश के कई राज्यों में आम जनता को धूप की गर्म लपटों से सुकून मिलते दिखाई दे रहा हैं। मौसम विभाग ने अपने जारी पूर्वानुमान में बताया कि आगामी कुछ दिनों तक देश के कई क्षेत्रों में वर्षा होगी। इसी के साथ कुछ राज्यों में हेलस्टॉर्म का भी अंदेशा जारी किया है। इसके अतिरिक्त अगले पांच दिन तक लू चलने की भी आशंका नहीं है।

yellow alert on weather heavy rain and bluster can occurs in 17 districts  of bihar - बिहार के 17 जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने  जारी किया येलो अलर्ट

देश के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश अलर्ट जारी कर दिया हैं। वहीं उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों में बरसात से मौसम एक बार फिर परिवर्तित होगा। मौसम विभाग मानें तो दक्षिण के कुछ राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं केरल में आज मतलब 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। केरल के अतिरिक्त भी दक्षिण के समस्त राज्यों में बरसात की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

Also Read – Numerology 28 April: इन मूलांक वाले जातकों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, करियर में मिलेगी अपार सफलता, बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

उत्तर भारत से लेकर दक्षिणी राज्यों तक मौसम का मिजाज बड़ी तेजी के साथ बदलता जा रहा है, जिससे कहीं वर्षा तो कहीं टेंपरेचर में वृद्धि रिकॉर्ड की जा रही है। देर रात्रि उत्तर भारत की कई जगहों पर तेज आंधी के साथ छिटपुट होने से टेंपरेचर काफी नीचे गिर गया है। तेज आंधी से हाईवे पर पेड़ गिर गए, जिससे आने जाने वालो को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।

बिजली के खंभे व तार टूटने से लोगों को विद्युत आपूर्ति कटौती झेलनी पड़ी। पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम के बिगड़ते मिजाज ने एक बार फिर समस्या खड़ी कर दी है, जिससे आंधी के साथ बारिश हुई। दक्षिणी भारत के तमाम हिस्सों में धूल भरी आंधी ने जीना मुहाल कर दिया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में तेज वर्षा का अंदेशा जारी कर दी है।

इन जगहों पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Rain Alert:बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा... शीतलहर के बीच आएगी एक और मुसीबत,  देश के इन इलाकों के लिए अलर्ट - Imd, Weather Report, Rain, Hailstorm Alert  To Hit Northwest India Next

IMD के अनुसार, 28 अप्रैल को मराठवाड़ा, विदर्भ और ओडिशा में कई जगहों पर आंधी तूफान के साथ भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। इसी के साथ ही इन हिस्सों में बरसात के साथ ओलावृष्टि होने की उम्मीद जताई गई है। IMD ने 28 से 29 अप्रैल के बीच पूर्वी मध्यप्रदेश और 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में समस्त जगहों पर वर्षा के साथ ओले गिरने की आशंका जताई गई है। 28 अप्रैल से 1 मई के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय कई जगहों पर और 29 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन इलाकों में होगी ओले के साथ बारिश

There is a possibility of rain and hail in Madhya Pradesh in next 24 hours  BRMP | MP weather: एक बार फिर मध्य प्रदेश के इन इलाकों में होगी जोरदार बारिश,  यहां

 

इसके अतिरिक्त 28 अप्रैल से 1 मई के बीच उत्तराखंड और 29 और 30 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अतिरिक्त 1 मई को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थान पर आंधी के साथ बरसात की चेतावनी जारी कर दी गई है। 28 से 30 अप्रैल के बीच राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों पर धूल भरी आंधी और बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। वहीं, आने वाले 5 दिनों के बीच अधिक से अधिक टेंपरेचर सामान्य से नीचे रहने की आशंका जारी कर दी गई है। इसके साथ ही भारत के किसी भी भाग में लू की स्थिति बनी रहने की आशंका जताई गई है।