इंदौर : लाइफस्टाइल बीमारियों से बचने के लिए विश्व का सबसे बढ़ा हेल्थ केयर सर्वे “हेल्थ ऑफ इंदौर” किया गया है। जिसके अंतर्गत 2 लाख से ज़्यादा लोगों के 20 लाख से ज़्यादा टेस्ट किए गए हैं। इसी के संदर्भ में आज शहर में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है, जिसमें सांसद शंकर लालवानी, राष्ट्र संत कमलेश मुनि महाराज सा., सेंट्रल लैब की डायरेक्टर डॉ विनीत कोठारी सहित इंदौर के गणमान्य नागरिक गण, एवं चिकित्सा जगत से जुड़े हुए वरिष्ठजन तथा समाजसेवी उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉक्टर विनीता कोठारी एवं डॉक्टर भरत रावत नें हेल्थ ऑफ इंदौर सर्वे के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि कैसे लाइफस्टाइल संबंधित बीमारियों से महज थोड़ी सी सावधानी रखकर बचा जा सकता है। सांसद शंकर लालवानी ने इस अभियान को जन अभियान बनाने की पहल करते हुए कहा कि यह विश्व का अपनी तरह का पहला सर्वे है और इंदौर की नागरिकों को स्वस्थ रखने में इसकी अहम भूमिका है, इस मौके पर राष्ट्रीय संत कमलेश मुनि महाराज सा. ने संपूर्ण स्वास्थ्य की चर्चा करते हुए कहा की अच्छा स्वास्थ्य हर एक नागरिक का हक है, और सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के प्रयास करने चाहिए।
हेल्थ ऑफ इंदौर में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों के 10 विभिन्न पैमानों पर करीब 20 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, पिछले वर्ष इस अभियान के तहत एक लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट हुए थे और अभी संख्या बढ़कर 2 लाख से अधिक हो गई है। इसी संदर्भ में सांसद शंकर लालवानी एवं डॉक्टर विनीत कोठारी की देश के स्वास्थ्य मंत्री से भी मुलाकात हो चुकी है और प्रीवेंटिव हेल्थ केयर को लेकर केंद्र सरकार बेहद संवेदनशील है।