Turmeric Benefits : इतनी लाभकारी है हल्दी, स्किन से जुड़ी सभी समस्या होगी खत्म, ऐसे करें इस्तेमाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 17, 2022

Turmeric Benefits : हल्दी के गुणों के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। हल्दी हमारे लिए कितनी लाभकारी होती है इससे भी आप वाकिफ होंगे ही। बता दे, हल्दी हमारे शरीर के लिए बेहद उपयोगी है। इसके इस्तेमाल से कई चीज़ें ठीक हो जाती है। इसको एंटीबायोटिक भी माना जाता है। हल्दी का उपयोग तो हम खाने में हर रोज करते है लेकिन साथ ही कभी कोई चोट लग जाती है या कुछ सर्दी जुखाम हो जाता है तो भी इसका उपयोग शरीर के लिए बेहद लाभकारी साबित होता है।

Must read : लग्जरी गाड़ियां के शौकीन है Shark Tank India के जजेज

इसके अलावा अगर आप चमकदार स्किन चाहते हैं तो भी आप रोजाना हल्दी का उपयोग कर सकते है। बता दे, इस रस्म में दूल्हे और दुल्हन को हल्दी का उबटन लगाया जाता है। जिससे त्वचा में निखार आ जाए। आज हम आपको हल्दी से जुड़े कई लाभ के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है।

इन चीज़ों के लिए है लाभकारी –

Turmeric Benefits : इतनी लाभकारी है हल्दी, स्किन से जुड़ी सभी समस्या होगी खत्म, ऐसे करें इस्तेमाल

पिंपल स्किन –

कहा जाता है कि रोजाना दो चम्मच एलोवेरे जेल में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला कर लगाया जाए चेहरे पर तो निखार दुगुना हो जाता है। दरअसल, कम से आप भी लगा रहे है तो कम 15 मिनट इस पैक को चेहरे पर लगे रहने दें। उसके बाद फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे फेस का एक्ने और गंदगी निकल जाएगी।

झुर्रियों वाली स्किन –

बता दे, हल्दी फेस के लिए बहुत लाभकारी मानी जाती है इससे चेहरे पर निखार तो आता ही है साथ ही झुर्रियों से छुटकारा भी मिल जाता है। ऐसे में अगर आप भी झुर्रियों से छुटकारा पाना चाहते है तो एक चम्मच बेसन में 2 चुटकी हल्दी और कच्चा दूध मिलाएं। इस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं। इससे फेस की झुर्रियां और दाग गायब हो जाएंगे।

डल स्किन –

कहा जाता है कि चेहरे की चमक पाने के लिए रोजाना या हफ्ते में एक बार एक चम्मच हल्दी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पैक तैयार करें। उसके बाद रोजाना इस पैक को हर दिन चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा साफ़ होगा।

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए भी हल्दी बेहद लाभकारी है। ऐसे में सबसे पहले चेहरे पर बर्फ घिसे। ये आपके फावे के पुरे आयल को खींच लेगा उसके बाद हल्दी से बना कोई भी पैक लगा ले।

सन टैन त्वचा –

सन टैनिंग की प्रॉब्लम हो आधा चम्मच हल्दी में 1 चम्मच टमाटर का रस और आधा चम्मच दही मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार करें।