लग्जरी गाड़ियां के शौकीन है Shark Tank India के जजेज 

शो में जो पैनलिस्ट थे, वह सेल्फ मेड मल्टी-मिलिनेयर थे। मल्टी-मिलिनेयर्स को महंगी और एग्जॉटिक गाड़ियों के कलेक्शन का शौक होता है। रोल्स रॉयस से लेकर स्पोर्ट्स कार तक वह रखना पसंद करते हैं। 

'शार्क टैंक इंडिया' के जजेज भी इनसे कम नहीं। इंडिया के सक्सेसफुल एन्टरप्रिन्योर के पास अद्भुत गाड़ियों का कलेक्शन है। 

शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल 'शार्क टैंक इंडिया' के पॉपुलर शार्क के पर सुपर कार्स है लैंबरगिनी हूराकान जिसकी कीमत 3.6 करोड़ रुपये है।  इसमें वी10 इंजन है। इसकी हाई स्पीड 572 है। ये 3.2 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर कवर कर सकती है। 

'शुगर कॉस्मेटिक्स' की सीईओ और को-फाउंडर विनीता सिंह के पास मर्सेडीज बेंज जीएल क्लास है, जिसकी कीमत की शुरुआत 79.78 लाख से है। 

भारत की सबसे सक्सेसफुल वुमन एन्टरप्रिन्यॉर नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals की चीफ एग्जीक्यूटिव हैं। इसके पास बीएमडब्ल्यू एकस7 है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है।

कॉर्पोरेट ट्रेनर टर्न्ड आर्टिस्ट कम एन्टरप्रिन्यॉर गजल अलघ, बेबी केयर ब्रांड Mamaearth की सीईओ और को-फाउंडर हैं। इनके पास आओडी ए8 है, जिसकी कीमत 1.86 करोड़ बताई जा रही है। 

अशनीर ग्रोवर 'भारत पे' के एमडी और को-फाउंडर हैं।  अशनीर को गाड़ियों का बहुत शौक है। करोड़ों की कीमत वाली गोड़ियों में इनके पास पार्श 718, कैमैन, आओडी ए6, मर्सेडीज मेबैक एस650 और जीएलएस 350 है। 

'शार्क टैंक इंडिया' के शार्क अमन गुप्ता 'बोट' के को-फाउंडर और सीएमओ हैं। अमन के पास दो जर्मन पेयर हैं, जिसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और एक्स1 गाड़ी शामिल है। 

Lenskart के सीईओ और को-फाउंडर पीयुष बंसल जर्मन बीस्ट बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के मालिक है। इसकी कीमत 1.70 करोड़ के करीब है।