ये 3 सब्जियां करेंगी ब्लीच जैसा निखार देने में मदद, आएगा नेचरल ग्लो, ऐसे करें यूज

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 31, 2023

ब्लीच चेहरे पर तुरंत निखार लाने का एक सबसे आसान तरीका है। ज्यादातर महिलाएं किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले ब्लीच कराना पसंद करती हैं। क्योंकि यह चुटकियों में निखरी रंगत और क्लीन फेस देती है।जवां निखार के लिए स्किन को ब्लीच करना एक आसान और ज्यादातर लोगों का पसंदीदा तरीका है. खासतौर पर महिलाएं तुरंत निखार पाने के लिए इस तरीके को अपनाना पसंद करती हैं. बस इसमें दिक्कत ये आती है कि ब्लीचिंग के लिए जिस ब्लीच या प्रॉडक्ट को यूज किया जाता है, उसमें केमिकल्स बहुत हाई होते हैं.

स्किन पर केमिकल का अधिक यूज कैसे शुरुआत में आपको यंग लुक देता है और फिर स्किन पर तेजी से इसके बुरे असर दिखने शुरू हो जाते हैं, इस मुद्दे पर नए सिरे से बात करने की जरूरत नहीं है. आप सभी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि एक टाइम पीरिड्स के बाद केमिकल प्रॉडक्ट्स स्किन पर अपने साइड इफेक्ट्स छोड़ने लगते हैं.

ये 3 सब्जियां करेंगी ब्लीच जैसा निखार देने में मदद, आएगा नेचरल ग्लो, ऐसे करें यूज

Also Read: Rubina Dilaik पर एक बार फिर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, रिलीविंग गाउन पहन दिखाया हॉट अंदाज़

अब सवाल उठता है कि क्या ऐसा संभव है कि ब्लीचिंग की खूबी किसी हर्बल या नैचरल प्रॉडक्ट से प्राप्त की जा सके, जिसके कोई साइड इफेक्ट्स भी ना हों… तो इसका उत्तर है हां. ऐसा संभव है वो भी बहुत सस्ते में. और इसके लिए यूज की जाने वाली चीजें आपकी किचन में हर समय मौजूद रहती हैं. क्या हैं ये चीजें और इन्हें कैसे यूज करना है, आप यहां जान लीजिए…

नैचरल ब्लीच (Natura Bleach) के लिए पर्फेक्ट हैं ये तीन सब्जियां

टमाटर

टमाटर का रस स्किन पर लगाकर इससे मसाज करकें और 3 से 4 मिनट के मसाज के बाद इसे 10 मिनट के लिए त्वचा पर लगा छोड़ दें. इसके बाद पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें. स्किन बहुत क्लीन और ग्लोइंग हो जाएगी.

आलू

स्किन में नैचली ब्लीच इफेक्ट लाने और वाइटनिंग तेजी से बढ़ाने में आलू बहुत अधिक कारगर होता है. आप आलू को कद्दूकस करके इसके गूदे से चेहरे पर 10 मिनट की मसाज करें. फिर 10 मिनट के लिए इसे स्किन पर लगा छोड़ दें. आपकी स्किन चमक उठेगी.

नींबू

तुरंत स्किन साफ करने के लिए और ब्लीचिंग इफेक्ट पाने के लिए आप 2 चम्मच नींबू का रस लें और इसमें 1 चम्मच गुलाबजल मिला लें. इस मिक्स को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से थपकी देकर मसाज करें. आप इसे कॉटन से भी चेहरे पर लगा सकते हैं. जब स्किन सारा मिक्स सोख ले. तब 10 मिनट इसे लगाए रखने के बाद ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें.

Also Read: खेलों के महाकुंभ में नगर निगम जीरो वेस्ट इवेंट की तर्ज पर On The Spot करेगा कचरा कंपोस्ट