पपीता खाने से शरीर को होते है कई फायदे, इन बीमारियों को करता है दूर

पपीता खाना हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें मैग्नीशियम, फाइबर, विटामिन, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व मौजूद रहते हैं, जो बॉडी की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के साथ ही कई बीमारियों से लड़ने में भी सहायता प्रदान करते हैं। इसके सेवन से बॉडी का वजन नियंत्रण में रहता है और दिल सही ढंग से काम करता है। पेट के पाचन तंत्र को को भी तंदुरुस्त रखने में भी इसका कोई तोड़ नहीं हैं।

पपीते में विटामिन ए, विटामिन सी, नियासिन, मैग्नीशियम, कैरोटीन, फाइबर, फोलेट, पोटैशियम, कॉपर, कैल्शियम और कई तरह के एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं। पपीते में कुछ मात्रा में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट भी होते हैं। एक छोटे पपीते में लगभग 60 कैलोरी होती है। आइए जानते हैं पपीते के ऐसे अनेक फायदे।

Also Read – होली पर कहीं जलते अंगारे पर चलते लोग तो कहीं 25 फीट की ऊंचाई पर बांधते हैं बकरा, पढ़ें MP की कुछ अनोखी परम्पराएं

रोग प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाने में

पपीता खाने से शरीर को होते है कई फायदे, इन बीमारियों को करता है दूर

रोग प्रतिरक्षा क्षमता अच्छी हो तो बीमारियां दूर रहती हैं। पपीता आपके शरीर के लिए आवश्यक विटामिन सी की मांग को पूरा करता है। ऐसे में अगर आप हर रोज कुछ मात्रा में पपीता खाते हैं तो आपके बीमार होने की आशंका कम हो जाएगी।

पाचन तंत्र को सक्रिय रखने में

पपीते के सेवन से पाचन तंत्र भी सक्रिय रहता है। पपीते में कई पाचक एंजाइम्स होते हैं। साथ ही इसमें कई डाइट्री फाइबर्स भी होते हैं जिसकी वजह से पाचन क्रिया सही रहती है।

कोलेस्ट्रॉल कम करन में सहायक

पपीते में उच्च मात्रा में फाइबर मौजूद होता है। साथ ही ये विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है। अपने इन्हीं गुणों के चलते ये कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में काफी असरदार है।