Christian Eminent College में शीकुंज संस्थान में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम किया आयोजित

Suruchi
Updated on:

Indore: क्रिश्चियन एमिनेंट महाविद्यालय (Christian Eminent College) में शीकुंज संस्थान एवं महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सहयोग से विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के उपलक्ष में कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम (Cancer Awareness Program) आयोजित किया गया जिसमें शहर के मशहूर ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर सात्विक खद्दर जी ने कैंसर से बचाव एवं उपचार पर जानकारी प्रदान की ।इस कार्यक्रम में शहर की प्रसिद्ध समाजसेवी  सुनीता मरमट ने भी महिलाओं को कैंसर के प्रति सजग रहने का आव्हान किया एवं भारत के प्राचीन आयुर्वेदिक उपचार पद्धति जो आज भी कारगर है, की जानकारियों भी उपस्थित समुदाय के साथ साझा कि।

Read More : राहुल गांधी के विमान को नहीं मिली वाराणसी में उतारने की इजाजत! रद्द करना पड़ा प्रयागराज दौरा

इस कार्यक्रम में शीकुंज संस्थान के  राहुल भार्गव जी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वस्थ जीवन, स्वस्थ मस्तिष्क के ऊपर बहुत ही उपयोगी जानकारी दी तथा अपने अनुभव से यह बताया कि कैंसर जैसे रोग से बचाव ही सुरक्षा है एवं विद्यार्थियों को धूम्रपान, तंबाकू, गुटखा, शराब इत्यादि व्यसनो से दूर रहने की सलाह दी एवं विद्यार्थियों को इंटरप्रेनियर बनने की भी सलाह दी।

Read More : कानपुर अग्निकांड: अतिक्रमण हटाने पहुंचे अफसरों के सामने जिंदा जलीं मां-बेटी, बेटा बोला- भैया देखो मम्मी जल रहीं

कार्यक्रम का संचालन  शिवांगी जी ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश शाह ने अतिथियों एवं उपस्थित समुदाय का आभार प्रदर्शन किया एवं विद्यार्थियों को कैंसर से बचाव के लिए शपथ दिलवाई।

Source : PR 

Also Read: MP में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध, कहा- जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना