चुटकियों में पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे हटाती हैं भिंडी, घर पर ऐसे बनाये आसान फेसपेक

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: May 29, 2023

भिंडी को पसंदीदा सब्जी में से एक माना जाता है बच्चो से बड़े तक सभी को भिंडी की सब्जी पसंद होती हैं।पर क्या आप जानते हैं भिंडी जितनी खाने में स्वादिष्ट लगती है उतने ही यह त्वचा के लिए भी लाभकारी है। जी हां, भिंडी में कई एंटीऑक्सीडेंट पाए आते हैं जो त्वचा में कोलाइजन के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं। आज हम आपको भिंडी से बनाए गए कुछ ऐसे फेस पैक बताने जा रहे हैं जिनको इस्तेमाल कर आप अपनी पिगमेंटेशन, झुरिया, फाइन लाइंस को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

Vegetable Bhindi, Lady Finger | Graficsea

चुटकियों में पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे हटाती हैं भिंडी, घर पर ऐसे बनाये आसान फेसपेक

सामग्री:

भिंडी का पेस्ट
एलोवेरा जेल(1 चम्मच)
नारियल का तेल(1 चम्मच)
बेकिंग पाउडर(1/2 चम्मच)

फेसपैक बनाने की प्रक्रिया

भिंडी का फेस पैक बनाने के लिए भिंडी को मिक्सर जार में पीस कर भिंडी का पेस्ट बना लें। इसके बाद आप भिंडी के पेस्ट को एक बॉल में डालें फिर इसमें आधा चम्मच बेकिंग पाउडर और एक चम्मच ऐलोवेरा जेल डालेंगे इसके साथ ही आप इसमें एक चम्मच नारियल का तेल डालेंगे। इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। मिलाने के बाद आपका भिंडी फेस पैक तैयार हो चुका है।

लगाने का तरीका

अब सवाल यह है कि फेस पैक तो बना लिया पर इसे अपने चेहरे पर कैसे लगाएं। सबसे पहले भिंडी फेस पैक लगाने के लिए पहले आप अपना चेहरा धोकर पोंछ लें फिर इस फेसपैक को मुंहासे और काले धब्बे वाली जगह पर अच्छी तरह से लगा लें। इसके बाद करीब 20 से 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें फिर साधारण पानी से धो कर साफ कर लें। बेहतरीन रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। इससे चेहरे के मुहांसे और दाग धब्बे धीरे-धीरे कम हो जाएंगे।