Covid Treatment Guidelines : कोविड के बाद हुई खासी ले सकती है टीबी का रूप, ऐसे रहे सावधान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 18, 2022

Covid Treatment Guidelines : कोरोना से बचने के लिए इलाज में कई तरह की दवाइयों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अभी दवाओं के संबंध में संशोधित दिशानिर्देश जारी किए गए है। जिसमें बताया गया है कि डॉक्टरों को कोरोना मरीजों को स्टेरॉयड देने से बचना होगा। ये इसलिए क्योंकि ज्यादा ड्रग्स के सेवन से परेशानियां आ सकती है। वहीं कई और भी बीमारियां कोरोना के बाद हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना को लेकर सरकार की टास्क फोर्स प्रमुख ने संक्रमण की दूसरी लहर के चलते ज्यादा दवाओं के इस्तेमाल से दुःख जाहिर किया। जिसके बाद इसको लेकर कुछ निर्देश जारी किए गए। इन निर्देशों में कहा गया कि स्टेरॉयड जैसे ड्रग्स का अगर ज्य़ादा, समय से पहले या जरूरत से अधिक समय तक लिए गए तो इससे म्यूकरमाइकोसिस या ‘ब्लैक फंगस जैसे संक्रमण बढ़ सकते हैं।

इसके अलावा कहा गया है कि अगर कफ दो या तीन हफ्ते से ज्यादा है, तो मरीजों को टीबी और अन्य परेशानियों की जांच करवाना चाहिए। साथ ही यदि सांस लेने में दिक्कत या फिर हाइपॉक्सिया के बगैर अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट लक्षणों को अभी तक तो हल्की बीमारी में रखा गया है। ऐसे में सिर्फ अभी होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। अगर सांस लेने में दिक्कत या फिर ज्यादा बुखार और 5 दिनों से ज्यादा समय तक ज्यादा खांसी हो तो कोरोना के हल्के मरीजों को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।