Covid का नया वेरिएंट XEC आया सामने, हो जाये अलर्ट, इस रास्ते इंडिया आने का खतरा

ravigoswami
Published on:

इस नए वेरिएंट के मरीजों की पहचान नीदरलैंड, स्पेन, डेनमार्क, बर्लिन और इजरायल आदि देशों में की गई। यूके के कुछ अस्पतालों में इस नए वेरिएंट के बाद कोविड प्रोटोकॉल लागू किया गया है।

कोरोना वायरस का खतरा देश में फिर मंडराने लगा है। हाल ही में कोविड 19 का नया वेरिएंट XEC मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये वेरिएंट सबसे पहले जर्मनी में मिला, फिर ये धीरे-धीरे पूरे यूरोप में फैल रहा है। कैलिफोर्निया के स्क्रिप्स रिसर्च ट्रांसलेशनल इंस्टीट्यूट के डॉ. एरिक टोपोल ने इससे बचने की सलाह दी है।

लोगों को सलाह है कि वह मास्क लगाकर रहें और बुखार होने पर डॉक्टर से परामर्श करें। फिलहाल इंडिया में इस नए वेरिएंट का कोई मरीज़ सामने नहीं आया है। लेकिन हेल्थ मिनिस्ट्री इस पर नजर बनाए हुए है। जर्मनी समेत जिन देशों में ये फैला है वहां इसके मरीजों की निगरानी की जा रही है। बताया जा रहा है कि XEC का इससे पहले सामने आए वेरिएंट से मिलान कर उसकी जांच की जा रही है। इंडिया आ रही उड़ानों का ब्यौरा एकत्रित किए जाने पर विचार हो रहा है।