- कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अभियान चलाने के दिये निर्देश
- वर्षाजनित बीमारियों के रोकथाम और आम नागरिकों को जागरूक करने संबंधी अभियान चलाने के भी दिये गये निर्देश
इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये है कि इंदौर जिले के सभी शासकीय होस्टलों के विद्यार्थियों का हेल्थ चेकअप किया जाये। इसके लिये विशेष अभियान चलाया जाये। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि होस्टलों के विद्याथियों का हर माह निर्धारित तिथियों में अनिवार्य रूप से हेल्थ चेकअप हो। इसके लिये उन्होंने मासिक केलेण्डर बनाये जाने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि वर्षाजनित बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाये। वर्षाजन्य बीमारियां नहीं फैले इसके लिये सजग और सतर्क होकर गंभीर प्रयास किये जायें। इस संबंध में आम नागरिकों को भी जागरूक किया जाये।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज यहां समय सीमा के पत्रों के निराकरण (टीएल) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा और अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्प लाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में इस माह और अधिक ध्यान दिया जाये। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये। बैठक में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्तह को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के संबंधित तैयारियों को समय सीमा में पूरा कर लें। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पूर्ण गरिमा के साथ व्यवस्थित रूप से आयोजित हो ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे दस्तक अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि इस अभियान के अंतर्गत ऐसे बच्चे जो कि कुपोषित है उनके उपचार की व्यवस्था पोषण पुनर्वास केन्द्रों के माध्यम से की जाये। आवश्यकता होने पर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाये। उन्होंने लाडली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाजनित बीमारियों के संबंध में विशेष निगरानी रखी जाये। ऐसे क्षेत्र चिन्हित किये जाये जहां डेंगू सहित अन्य बीमारियां फैलने की संभावना हो। ऐसे क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई, पानी निकासी की व्यवस्था, लार्वा को समाप्त करने आदि की कार्यवाही की जाये। नागरिकों को भी इस संबंध में जागरूक बनाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बुखार से पीड़ित मरीजों के सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजे जायें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर हाउसिंग बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर को शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे खाद्य पदार्थों के अधिक से अधिक सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजे।