पहनते है लाखों की घड़ी, कितनी सम्पति के मालिक है अक्षय बम? कांग्रेस को छोड़ BJP में हुए शामिल

Share on:

इंदौर लोकसभा सीट पर पिछले 35 साल से जीत का इंतजार कर रही कांग्रेस को अक्षय कांति बम ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है। ऐसे में अक्षय कांति बम ने आखिरी वक़्त में अपना नामांकन वापस ले लिया। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है।

कौन है अक्षय कांति बम?

इस बार BJP का मजबूत गढ़ कहे जाने इंदौर में कांग्रेस ने एकदम नए चेहरे अक्षय कांति बम (45) को चुनावी मैदान में उतरा था। कांग्रेस को उम्‍मीद थी कि बम इंदौर में इस बार कोई बड़ा धमाका करेंगे लेकिन कि यंहा में सियासी उलटफेर हो गया। अक्षय कांति बम पेशे सेव्यापारी हैं और उनका परिवार इंदौर में निजी महाविद्यालयों का संचालन करता है।

अक्षय काँटी बम के पास कितनी सम्पति

अक्षय के हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 56 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें 8.50 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 46.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी कंपनी की चल संपत्ति 1.95 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनकी पत्नी के पास भी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जिसमें 4.28 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 16.09 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। उनके परिवार की कुल संपत्ति 78 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

पत्नी के खातों में भी लाखों रुपये 

अक्षय ने अपने हलफनामे में बताया था कि वह रोलेक्स घड़ी पहनते हैं, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये है। उनके नाम पर दस बैंक खाते हैं, जिनमें 1 करोड़ रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के तीन खातों में भी लाखों रुपये जमा हैं। उनके नाम पर कोई कार नहीं है। इसके अलावा उन्होंने 75 लाख रुपये का लोन भी दिया है। आभूषण के रूप में अक्षय के पास 16 लाख 36 हजार रुपये कीमत का 217.58 ग्राम सोना और 26.49 लाख रुपये कीमत की तीन किलो चांदी भी है। इसके अलावा 87 लाख रुपये कीमत का 10 किलो चांदी का रथ भी है।