Hathras: ‘त्रासदी से आहत..दोषियों को नहीं बख्शेंगे’, हाथरस कांड के बाद पहली बार सामने आए भोले बाबा

srashti
Published on:

Hathras: हाथरस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। घटना के 4 दिन बाद बाबा सूरजपाल उर्फ ​​भोले बाबा पहली बार सामने आए हैं। बाबा सूरजपाल ने कहा कि इस घटना के बाद वह दुखी हैं। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्होंने कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

भोले बाबा ने प्रशासन पर भरोसा बनाये रखने को कहा, हमें इस दुख की घड़ी से लड़ने की शक्ति दें। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बाबा सूरजपाल ने कहा, 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं। भगवान हमें यह दर्द सहने की शक्ति दे।’ कृपया सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें।’


बाबा सूरजपाल ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जिसने भी अराजकता फैलाई, उसे बख्शा नहीं जाएगा. मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहने और जीवन भर उनकी मदद करने का अनुरोध किया है। भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई.

‘घटना के 4 दिन बाद बाबा सूरजपाल सामने आए’

बाबा सूरजपाल हाथरस हादसे के बाद से लापता थे। इस दुखद घटना के चार दिन बाद वह पहली बार सामने आए हैं, हालांकि हादसे के करीब 30 घंटे बाद बाबा की ओर से एक लिखित बयान जारी किया गया, जिसमें उन्होंने मृतकों के प्रति शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गुरुवार को जारी अपने लिखित संदेश में बाबा सूरजपाल ने कहा कि कुछ उपद्रवी तत्वों ने यह भगदड़ मचाई, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ।

‘हाथरस कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया’

हाथरस की इस हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका है. बाबा सूरजपाल ने अदालत के मामलों की देखरेख के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह को नियुक्त किया। ये वही एपी सिंह हैं जिन्होंने निर्भया केस की आरोपी सीमा हैदर और 2020 के हाथरस केस के आरोपियों का केस लड़ा था। वहीं हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘बाबा का है करोड़ों का साम्राज्य, कई राज्यों में हैं अनुयायी’

नारायण साकार हरि उर्फ ​​भोले बाबा का करोड़ों का साम्राज्य है। बाबा सूरजपाल के कई राज्यों में आश्रम हैं. सूरज पाल खुद को भगवान का बंदा मानते हैं। भक्त उन्हें भगवान का अवतार मानते हैं। भोले बाबा जाटव समाज से हैं। उनके भक्त गरीब वर्ग में अधिक हैं। एसटी-एसटी और ओबीसी समुदाय में उनका गहरा प्रभाव है।

उनका हाथरस, एटा, आगरा, मैनपुरी और शाहजहाँपुर में काफी प्रभाव है। यूपी, एमपी, राजस्थान में उनके कई अनुयायी हैं। इसकी मौजूदगी दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में भी है। हर सत्संग में लाखों की भीड़ होती है। उत्तर प्रदेश में बाबा के करीब 25 आश्रम हैं।