सीबीआई की विशेष अदालत ने आज यानी शुक्रवार को रणजीत हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम सिंह समेत पांच आरोपियों को आईपीसी की धारा 302 के तहत दोषी करार दिया है. सीबीआई की विशेष अदालत इस मामले में 12 अक्टूबर को सजा का ऐलान कर सकती है. सुनवाई के दौरान राम रहीम के साथ एक अन्य आरोपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. अन्य तीन आरोपियों को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया था.
डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे रणजीत सिंह की साल 2002 में 10 जुलाई को हत्या हो गई थी. इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने की और सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में ही ट्रायल भी चला. अब घटना के 19 साल से अधिक समय बाद कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत पांच अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया है.