हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट: अब तक 7 से ज्यादा की मौत, CM ने किया मृतकों को 4-4 लाख मुआवजे देने का ऐलान

Suruchi
Published on:

हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट: मध्य प्रदेश के हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। ऐसे में कई विस्फोट भी हुए है। बता दें ये विस्फोट इतना भयानक था की 60 से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। व्ही दूसरी और इस अग्निकांड में कई लोगों के मौत होने की खबर आ रही है। बता दें इस घटना में कई घरों मे दरारें भी आ गई हैं। इस भीषण आग ने आसमान पर आग और धुएं के गुब्बारे दिखाई दे रहे है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं। कई घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

CM ने किया मुआवजे का ऐलान

घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा है कि मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही घायलों को मुफ्त में इलाज कराया जाएगा। इसके आगे उन्होंने कहा है कि इस घटना की अब फिर से पुनरावृत्ति नहीं होगी। इसके साथ ही घटना के बारे में भारत सरकार को जानकारी दे दी है। इसमें सबसे पहली प्राथमिकता है कि घायलों को सबसे अच्छा इलाज मिल सके।

CM मोहन यादव ने आपात बैठक में दिए निर्देश

  • मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्टरी में हुए इस विस्फोट को लेकर मुक्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
  • जिसमें उन्होंने कहा है कि घायलों को तत्काल इलाज कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में हरदा के आसपास के क्षेत्र से तुरंत एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं।
  • हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को तैयारी रखने के निर्देश दिया गया है।
  • होशंगाबाद में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई। हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं।
  •  फिलहाल 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं। जिसमें 50 और पहुंच रही है। करीब भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद भेरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं।
  • सीएम यादव ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं।
  • NDRF, SDRF की टीमों को भी तत्काल भेजा जा रहा है।