गुपकार बैठक : महबूबा के घर से भाजपा पर हमला, अब्दुल्ला बोले- हम उनके विरोधी, लेकिन…’

Akanksha
Published on:

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद से प्रदेश में सियासी हलचल लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज महबूबा मुफ्ती के घर पर गुपकार समझौते के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला सहित कई नेता मौजूद रहें. इस दौरान फारूक अब्दुल्ला भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए दिखें.

फारूक अब्दुल्ला ने इस दौरान कहा कि, हम भारतीय जनता पार्टी के विरोधी है और इसका यह मतलब नहीं है कि हम देश विरोधी है. अब्दुल्ला ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि, कुछ लोग गुपकार को राष्ट्र विरोधी मान रहे हैं, लेकिन वे लोग गलत है. देश और संविधान को भारतीय जनता पार्टी ने क्षति पहुंचाई है. अब्दुल्ला ने इस दौरान एक बार फिर प्रदेश के लोगों को अपना अधिकार वापस दिए जाने की बात कही. बता दें कि भारत सरकार द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया था, इसके बाद से ही कश्मीर के विपक्षी दल इस अनुच्छेद की बहाली की बात कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में महबूबा की नजरबंदी से रिहाई के बाद इस मांग में तेजी देखने को मिली है.

बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी गुपकार बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में भी प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला सहित कई दलों के नेता उपस्थित रहे थे. कश्मीर के नेता लगातार 370 की बहाली की मांग को तेज कर रहे हैं और महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद से इसमें तेजी देखने को मिली है. बता दें कि भारत सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से अनुच्छेद 370 को ख़त्म किए जाने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती नजरबंद थी. 14 माह तक नज़रबंद रहने के बाद हाल ही में महबूबा को रिहा किया गया था.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बैठक में गुपकार घोषणा (पीपुल्स अलायंस फॉर डिक्लेरेशन) का नया नाम दिया गया था, इससे पहले इसका नाम गुपकार समझौता था. जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 समेत किए जाने के बाद 22 अगस्त 2019 को इसका गठन किया गया था. इसके तहत विपक्षी दलों का उद्देश्य 370 की बहाली बताया जाता है.