गुजरात: बारिश ने बरसाया कहर, ओवरफ्लो हुए 18 बांध

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2021

गांधीनगर। गुजरात के राजकोट और जामनगर में भारी बारिश के चलते बुरा हाल है। आपको बता दें कि, जामनगर में अब तक 35 गांवों से संपर्क नहीं हो पाया है। साथ ही जलभराव की वजह से गांव के ज़्यादातर लोग घर की छतों पर खड़े है और मदद के इंतजार में बैठे है। जिसके चलते एमडीआरएफ की टीम को यहां तैनात किया गया है। इसके अलावा एयरफोर्स के प्लेन के जरिए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

ALSO READ: सड़कों पर गड्ढे और बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम को ज्ञापन

आपको बता दे कि, अब तक एयरफोर्स के चार हेलिकॉप्टर लोगों को रेस्क्यू करने में जुट गए है और कई लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। एनडीआरएफ ने जामनगर के कालावाड में रेस्क्यू करते हुए 31 लोगों की जान बचाई। जामनगर जिले में 18 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं और कई गांवों को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के बीच बातचीत के बाद दिल्ली और पंजाब से 5 NDRF की टीम जामनगर भेजी जाएंगी।

जामनगर के अलावा राजकोट का भी हाल बेहाल है। यहां जिला कलेक्टर ने मूसलाधार बारिश के कारण स्कूल और कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन हर जतन कर रहा है। वहीं अब गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल ने शपथ लेने के बाद पहली मीटिंग की। इसमें राज्य के चीफ सेक्रेटरी और दूसरे अधिकारियों के साथ मिलकर जामनगर और राजकोट में आई भारी बारिश के हालात पर चर्चा की गई।