गुजरात विधानसभा चुनाव : दिल्ली सीएम ने तिरंगा यात्रा के दौरान बीजेपी पर साधा निशाना, मोरबी हादसे को लेकर कही ये बड़ी बात

Share on:

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात के वांकानेर कस्बे में एक तिरंगा यात्रा की। इस दौरान उन्होंने मोरबी केबल पुल हादसे को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया की अगर उनकी सरकार बनती है तो वह मोरबी में इससे बड़ा पुल बनवाएंग।

मोरबी पुल दुर्घटना पर ये बोले केजरीवाल

उन्होंने आज मोरबी जिले के वांकानेर कस्बे में ‘तिरंगा यात्रा’ के दौरान कहा कि, अगर ‘डबल इंजन’ वाली बीजेपी को फिर से जनादेश मिलता है तो मोरबी पुल हादसे जैसी दुर्घटनाएं भविष्य में भी होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मोरबी में जो कुछ हुआ, बहुत दुखद था। हादसे में मरने वाले लोगों में 55 बच्चे थे। वे आपके बच्चे हो सकते थे। जो कुछ हुआ, बहुत दुखद था, लेकिन उससे भी दुखद है कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया, आप उन्हें बचाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं? आपका उनके (हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के) साथ कोई संबंध है क्या उनका आपस में पक्का कोई संबंध है, है ना हादसे के शिकार पुल की मरम्मत करने वाले ओरेवा समूह और उसके मालिक का नाम प्राथमिकी में नहीं है। केजरीवाल ने जनता से विधानसभा चुनाव में आप को बहुमत दिलाने की अपील की। बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में एक और पांच दिसंबर को मतदान होने हैं। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।

Also Read : Pride of MP : इंदौर में आर्थिक उंचाईयों को छूने के लिए होगा भव्य कार्यक्रम, आज ही करें पंजीयन

केजरीवाल की योजना

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने गुजरात के लिए एक योजना बनायी है जिसमें बड़ी संख्या में अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण और युवाओं को रोजगार देना शामिल है। उन्होंने दावा किया, ‘‘आपने बीजेपी को 27 साल दिए हैं। मैं यहां आपसे सिर्फ पांच साल मांग रहा हूं। हमें पांच साल दीजिए, मैंने अगर अपने वादे पूरे नहीं किए तो, आपसे वोट मांगने नहीं आऊंगा।

वांकानेर के बाद केजरीवाल ने चोटिला मे भी ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने जनता से कहा कि वे उनके लिए भाई के समान हैं और वह महंगाई से छुटकारा दिलाएंगे।