Indian Railways: रेलवे ने मां वैष्णों के भक्तों को एक बड़ी सौगात पेश कर दी हैं। जिसे सुनकर माता के भक्त खुशी से झूमने लगेंगे। रेलवे विभाग की तरफ से इस चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर माता के प्रिय भक्तों को एक बेहद स्पेशल तोहफा दिया हैं। यदि आप भी इस बार चैत्र नवरात्रि में वैष्णों देवी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी कारगर सिद्ध होगी। आपको बता दें की 22 मार्च से हिन्दू नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्रि का प्रारम्भ भी हो रहा है और इस उपलक्ष्य पर लाखों की संख्या में लोग मां वैष्णों के दर्शन के लिए कटरा जाते हैं। चलिए फिर यहां जानते है कि आखिर रेलवे की तरफ से इस बार क्या खास पहल प्रारम्भ की गई है।
वैष्णों देवी के दर्शन का खास टूर पैकेज
IRCTC ने बताया की उन्होंने इस बार नवरात्रि स्पेशल इस खास टूर योजना में मां वैष्णों देवी के दर्शन के साथ ही आपको कांगड़ा देवी, ज्वाला जी, मां चामुंडा और माता चिंतपूर्णी के भी दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। रेलवे की तरफ से यह एक खास टूर पैकेज है, जिसके माध्यम से आप सहजता से माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है।
Also Read – Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसी कौनसी चीज है जो पानी पीने के बाद मर जाती है?
रेलवे की ओर से 5 देवी के दर्शन के लिए खास टूर
इंडियन रेलवे की तरफ से इस बार नवरात्रि पर 5 देवी के दर्शन के लिए एक बेहद खास स टूर पैकेज तैयार किया गया है। इसमें आपको थर्ड AC के साथ ही स्लीपर क्लास में भी बुकिंग का मौका मिलेगा। आप अपनी इस मंगलमयी यात्रा के लिए 22 मार्च और 29 मार्च की बुकिंग करा सकते हैं। वैष्णवदेवी जाने वाली सभी ट्रेनें जयपुर से चलेगी, लेकिन आप इसे गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली सहित कई स्टेशनों से पकड़ सकते है और अपने इस बार के वैष्णव देवी टूर को काफी ज्यादा रोचक और यादगार बना सकते है।
यात्रा पर कितना आएगा खर्च
इंडियन रेलवे के मुताबिक जारी किए गए इस स्पेशल टूर प्लान में किराया क्लास के अनुसार अलग-अलग होगा। अगर आप 5 लोगों के साथ सफर करते हैं तो स्लीपर क्लास के लिए आपको 10,740 रूपए प्रति व्यक्ति खर्च होगा। वहीं, सिंगल शेयरिंग में 14,735 रूपए, डबल शेयरिंग में 11,120 रूपए के खर्च के साथ आपको ट्रेवल करने का अवसर मिलेगा।
अधिक सूचना के लिए रेलवे की ऑफिसियल लिंक
इस स्पेशल टूर पैकेज के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी आधिकारिक लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NJR044 पर भी विजिट कर सकते हैं। इस पर आप अपनी यात्रा से सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।