25 लाख दीपक से अयोध्या में हो रहा भव्य दीपोत्सव, CM योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे

Deepak Meena
Published on:

भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में आज यानी शनिवार को एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है। बता दे कि, अयोध्या में 25 लाख दिए जलाए गए हैं। पूरी अयोध्या नगरी दीप में हो गई है और राम भक्ति में सभी डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इस दिन का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अयोध्या से जुड़े वीडियो और फोटो काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

बता दें कि, आज के दिन अयोध्या नगरी भगवान श्री राम में हो गई है एक और लोक नृत्य देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर लाइटिंग से शानदार नजारे भी देखने को मिल रहे हैं सभी भक्ति गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं। अयोध्या नगरी दिवाली से पहले जन्नत की तरह सजा दी गई है। हर तरफ दीप ही दीप नजर आ रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर पहुंचे हैं।


सीएम योगी ने कहा कि पहले जब भी यहां आता था, एक ही नारा गूंजता था, ‘योगी जी एक काम करो और मंदिर का निर्माण करो’। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। 30 हजार 500 करोड़ रुपये से अयोध्या का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम नई अयोध्या को बनते देख रहे हैं। आज अयोध्या में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और कई दिग्गज हस्तियां अयोध्या पहुंची है।