मंदसौर गोली कांड की रिपोर्ट सार्वजनिक करें सरकार – आप

Deepak Meena
Published on:

मंदसौर : आम आदमी पार्टी ने आज गांधी प्रतिमा पर 6वर्ष पूर्व मंदसौर गोली कांड में मारे गए किसानों को श्रृद्धांजलि दी एवम जैन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए प्रदर्शन किया. विदित हे कि पिपल्या मंडी चौक मंदसौर में न्यूनतम समर्थन मूल्य ,कर्जमाफी आदि मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गोली चलाकर 5 किसानों को मार दिया गया तथा एक किसान की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी ,सरकार द्वारा सेवा निवृत न्यायाधीश जे के जैन की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन किया गया जिसकी रिपोर्ट 2018 में आयी तब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भी इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नही किया.

मध्यप्रदेश के सहप्रभारी पंजाब विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने कहा कि खुद को किसान हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार आज तक इस जघन्य गोलीकांड की रिपोर्ट सार्वजनिक नही कर पाई तथा 6 वर्ष बीतने के बाद भी किसानों को अभी तक न्याय नही मिल पाया,इसी तरह केंद्र सरकार ने किसानों के विरुद्ध तीन काले कानून लाई थी ,जिसके विरोध में कई किसानों की जाने गई,लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग अभी तक पूरी नही हुई.

वही दूसरी ओर पंजाब सरकार ने एक वर्ष के अंदर ही किसान हितैषी कई अभूतपूर्व कार्य किए जिसमे न्यूनतम समर्थन मूल्य,मुआवजा, खाद और दवाइयों की आसान उपलब्धता आदि किसान हितैषी कार्य किए. आम आदमी पार्टी मांग करती हे कि जैन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और इस जघन्य हत्याकांड के दोषी पुलिस कर्मियों ,अधिकारियों को सख्त सजा दी जाए तथा निर्दोष किसानों पर किए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाए.