देश में सरकारी बैंकों (Government Banks) में बम्पर भर्तियां किए जाने के संकेत मिल रहे हैं। गौरतलब है कि बीते वर्षों में देश में महंगाई के साथ ही बेरोजगारी (Unemployment) भी अपने चरम पर पहुंची दिखाई दी है। जिसकी वजह से देश के युवाओं में काफी रोष देखने को मिला है। बेरोजगारी को लेकर राजनैतिक दलों के द्वारा भी मौजूदा केंद्र सरकार पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। विपक्षी दलों ने देश में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को केंद्र सरकार की विफलता बताया था। इसे देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी बैंकों में बम्पर भर्ती करने की योजना है।
वित्त मंत्रालय ने बुलाई बैठक
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से सरकारी बैंको में भर्ती की योजना को अमली जामा पहनाए जाने के उद्देश्य से वित्त मंत्रालय ने कल 21 सितंबर 2022 को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार वित्तमंत्रालय की इस बैठक में लगभग सभी सरकारी बेंको के प्रमुख अधिकारी हिस्सा लेने वाले हैं। इसके साथ ही सरकारी वित्तीय संस्थानों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।
Also Read-शेयर बाजार टुडे : अम्बुजा सीमेंट से मजबूत होगी निवेश की इमारत, पार किया 52 हफ्तों का High Score
खाली पदों की समीक्षा की जाएगी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तमंत्रालय की इस महत्वपूर्ण बैठक में सरकारी बैंको और सरकारी संस्थानों में मौजूद और संभावित रिक्त पदों की समीक्षा की जाएगी साथ ही भर्ती प्रक्रिया और कार्यशैली में वांछनीय परिवर्तन की भी चर्चा इस बैठक में की जाएगी।