खुशखबरी ! इस पॉलिसी के जरिए सिर्फ 41 रुपये में पाये 63 लाख रूपए

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। क्या आप जानते है आप सिर्फ 41 रुपये में 63 लाख रूपए ले सकते है। दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम एक अच्छा अवसर दे रहा है। अगर एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी लेती है तो भारी रिटर्न मिलने की संभावना है। यह इनकम प्रोटेक्शन देता है अगर आप इस पॉलिसी पर 41 रुपये की बचत करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 63 लाख रुपये तक का रिटर्न (Return) मिल सकता है। साथ ही उम्र की बात की जाए तो जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) का लाभ 90 दिन से कम उम्र के 55 साल तक के लोग ले सकते हैं। इस पॉलिसी के लिए न्यूनतम बीमा राशि (Minimum Insurance Amount) 2,00,000 रुपये है और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

ALSO READ: सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द आदि लक्षणों को गंभीरता से ले, नहीं तो ICU में भर्ती होना पड़ सकता हैं

आपको बता दें कि, 15 वर्ष, 20 वर्ष, 25 वर्ष और 30 वर्ष की शर्तों का चयन किया जा सकता है। एक 25 वर्षीय व्यक्ति के पास रूपए पॉलिसी 75 साल तक वैध है। 30 साल तक हर साल 14,758 रुपये का प्रीमियम देना होता है। इसका मतलब आपको हर दिन 41 रुपये की दर से भुगतान करना होगा और 30 साल का प्रीमियम (Premium) देय। यानी उसे 55 साल की उम्र तक प्रीमियम का भुगतान (Premium Payment) करना होगा।

75 साल के होने पर उन्हें अधिकतम 63,08,250 रुपये का रिटर्न मिलेगा। एलआईसी जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang Policy) पॉलिसीधारक भी लोन (Loan) ले सकते हैं। पॉलिसी (Policy) लेने के तीन साल बाद ही लोन मिलता है।