The Kapil Sharma Show: टेलीविजन की दुनिया का सबसे ज्यादा फेमस और कॉमेडी का एक्स्ट्रा डॉज The Kapil Sharma Show आज हर एक व्यक्ति का पसंदीदा शो बना हुआ हैं। इसी के साथ लोग इस शो को बेहद पसंद भी करते हैं। इस शो में Sunil Grover पहले Gutthi और Dr Gulati की भूमिका निभा चुके है, लेकिन Kapil के साथ हुए एक आपसी मतभेद के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था। अब खबर आ रही है कि Sunil एक बार फिर इस शो का पार्ट बनेगें। क्या है पूरा मामला ? कितनी है इस बात में सच्चाई ? जानिए खबर में विस्तार के साथ।
TKSS यानी ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) देश का सबसे लोकप्रिय लाफ्टर शो है जिसमें कपिल शर्मा के साथ-साथ उनके सह कलाकारों और उनके अभिनयों की भी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। इस शो के कई सीजन्स आ चुके हैं और शो में कॉमेडियन्स के मध्य कई कॉन्ट्रोवर्सीज भी हुई हैं। इस शो के एक बहुत चर्चित एक्टर, जिन्होंने शो में कई किरदार निभाए हैं, सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) हैं। सुनील ग्रोवर की कपिल शर्मा के साथ झगड़े के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया। वैसे तो आज कपिल का शो बहुत लोकप्रिय है लेकिन फिर भी लोगों को कभी-कभी सुनील ग्रोवर की कमी अखरती है। अभी हाल ही में, एक लंबे ब्रेक के बाद कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने शो वापस जॉइन किया है, अब क्या उनके बाद सुनील ग्रोवर की शो में वापसी हो सकती है? कृष्णा ने इसपर क्या कहा है, आइए जानते हैं…
Also Read – IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
The Kapil Sharma Show में Sunil Grover की वापसी?
गौरतलब हैं कि सुनील ग्रोवर एक बहुत शानदार एक्टर और कॉमेडियन हैं जिन्होंने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों को हमेशा गुदगुदाया और हंसा हंसा के उन्हें पेट कर लोट पोट होने पर मजबूर कर दिया है। ‘गुत्थी’ हो या फिर ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’, ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनील ग्रोवर की प्रत्येक भूमिका को फैंस ने ख़ासा पसंद किया है. कई बार यह खबरें उड़ी हैं कि सुनील ग्रोवर कपिल के शो में वापस आ सकते हैं लेकिन हर बार ये महज अफवाहें ही निकलीं। अब क्या वास्तव में कमबैक हो सकता है, यह प्रश्न कृष्णा अभिषेक से पूछा गया।
TKSS में ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ की वापसी पर बोले Krushna
View this post on Instagram
इसी के साथ कृष्णा अभिषेक का एक साक्षात्कार वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनसे सुनील ग्रोवर की शो में वापसी के विषय में सवा किया गया। इस प्रश्न का रिप्लाई देते हुए कृष्णा कहते हैं कि हाल फिलहाल अभी उनका ऐसा कोई प्लान तो नहीं है लेकिन यदि ऐसा हो जाता है तो बहुत ही बढ़िया होगा। वो कहते हैं कि वो सुनील ग्रोवर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और ऐसे में जब वो सब लोग एक साथ काम करेंगे, तो बहुत अच्छा लगेगा, और कहा की सभी को उनके साथ काम करके बड़ा मजा आएगा!