बॉलीवुड बादशाह किंग खान के फैंस को एक बार फिर सरप्राइज मिला है। जी हाँ, केंद्र सरकार OTT पर भी सेंसर नियम को लागू करने की योजना बना रही है। इसकी खास बात यह होगी कि इसमें दर्शक फिल्म को बिना कट्स के देख पाएंगे। यानी सेंसर ने विवादों में जिन सीन को कट कर दिया था उन्हें भी देख पाएंगे।
बता दें, बीतें दिन प्राइम वीडियो ने आधी रात को घोषणा करते हुए बताया कि ‘पठान’ 22 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। यानी मंगलवार आधी रात के बाद अब थ्रेटर्स के बाद ओटीटी पर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम पर अपना जादू चलाने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
Also Read : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए ये दिशा निर्देश
गौरतलब है कि ‘पठान’ सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। हालांकि रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ आपत्तिजनक दृश्य हटा दिए थे, लेकिन अब जब फिल्म OTT पर आई तो इसमें डिलीट किए गए सीन्स को भी देख सकेंगे। वहीं बॉक्स ऑफिस पर 56 दिनों में 1049 करोड़ की वर्ल्डवाइड धमाकेदार कमाई की थी। प्राइम वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘पठान’ का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘हम मौसम में गड़बड़ी महसूस कर रहे हैं, आखिर पठान आ रहा है!’