देशभर में कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल में शीतकालीन अवकाश(Winter Vacation) घोषित किए गए थे। हालांकि लगातार बढ़ रही सर्दी और सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट को देखते हुए अब छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ती ठण्ड और बदलते मौसम को देखते हुए स्कूलों में अवकाश (School Closed) को जारी रखने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अब प्रदेश भर के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार अब 16 जनवरी यानि सोमवार को स्कूल खुलेंगे।
भीषण शीत लहर(Cold Wave) और घने कोहरे के कारण यूपी के कई जिलों में स्कूलों को 14 जनवरी, 2023 तक कक्षा 8 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। 16 जनवरी, 2023 को स्कूलों के फिर से खुलने की उम्मीद है। अभिभावकों को यह ध्यान रखना होगा कि स्कूल 15 जनवरी को रविवार होने के कारण बंद रहेगा।
दरसल उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का कहर लगातार जारी है। मौसम की मार से हर उम्र के लोग प्रभावित हैं। सुबह-सुबह स्कूल के लिए निकलने वाले बच्चों की सेहत पर इसका नकारात्मक असर हो रहा है और इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने जनपद लखनऊ के कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है।
Also Read : अपने अंतिम दिनों में बेटी के यहां रहते थे शरद यादव, नहीं थी खुद की कोई संपत्ति!
इन राज्यों में बढ़ाया गया शीतकालीन अवकाश
बता दें उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, झारखंड, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में भी 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। इसके तहत नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल बंद किए गए है, हालांकि कुछ राज्यों में 12वीं तक के छात्रों को भी छुट्टियां दी गई है। अब सभी स्कूल और कॉलेज 16 जनवरी से संचालित किए जाएंगे। इसके साथ स्कूलों के समय सीमा में भी बदलाव किया गया।