School Holiday 2023, School Holiday : DM ने आदेश जारी करते हुए स्कूली छात्रों को एक बड़ी खुशखबरी दे दी हैं। दरअसल उनके लिए एक बार फिर से छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही भेज गए ऑर्डर के अंतर्गत स्टूडेंट्स को इसका लाभ मुहैया कराया जाएगा।
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के समस्त विद्यालयों और महाविद्यालयों में आज छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया हैं। आपको बता दे 25 अगस्त शुक्रवार धनलक्ष्मी उपवास के दौरान सभी एजुकेशन संस्थानों में छुट्टियों का ऐलान किया जाएगा। वहीं सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से पूर्व शुक्रवार को मानने वाले एक हिंदू परंपरा में धन की लक्ष्मी के उपवास का विशेष महत्त्व और प्रभाव माना जाता है। वहीं इस व्रत को और माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना अधिकांश आंध्र प्रदेश तेलंगाना और कर्नाटक राज्य में विशेषतौर पर की जाती है। ऐसे में इन तीनों राज्यों के कई इलाकों में आज विद्यालयों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जिसका फायदा कई स्टूडेंट्स को मिलेगा। इसके लिए डीएम ने ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं।
मुरादाबाद : 28 अगस्त तक जिले में विद्यालयों में अवकाश रखने का ऑर्डर जारी
वहीं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी विद्यालयों में अवकाश रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी के साथ 28 अगस्त तक जिले में विद्यालयों को बंद रखने का ऑर्डर जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। सावन के अंतिम सोमवार और कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए मुरादाबाद के जिला अधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश का फरमान सुनाया है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने 28 अगस्त तक मुरादाबाद के समस्त विद्यालयों को बंद रखने के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। 26 से 28 अगस्त तक सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सावन के अंतिम सोमवार के चलते शहर में भारी तांता होता है। शनिवार को कावड़ियों की संख्या में काफी ज्यादा वृद्धि होती है। जिसके बाद 28 अगस्त तक विद्यालयों को बंद रखा जाएगा। बेसिक, माध्यमिक, उच्च, टेक्निकल और चिकित्सीय महाविद्यालयों में समस्त एजुकेशन इंस्टिट्यूट को बंद रखने के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं।
शिमला : 25 अगस्त के दिन एजुकेशन इंस्टिट्यूट को बंद रखा जाएगा
वहीं बात करें हिमाचल की तो यहाँ मूसलाधार बारिश के कारण विद्यालयों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। शिमला जिले में 25 अगस्त के दिन भी सभी एजुकेशन इंस्टिट्यूट को बंद रखा जाएगा। इसके लिए ऑर्डर भी जारी कर दिए गए। डीसी शिमला आदित्य नेगी द्वारा ऑर्डर जारी कर दिया गया है। शिमला जिले में सभी शासकीय, प्राइवेट, एजुकेशन इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी विद्यालय, महाविद्यालय सहित वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनबाड़ी भी बंद रहेंगे।
मंडी : एजुकेशन इंस्टिट्यूट को 25 अगस्त तक छुट्टियों का लाभ दिया जाएगा
दरअसल हिमाचल के मंडी जिले में भी एजुकेशन इंस्टिट्यूट में 25 अगस्त तक अवकाश का ऐलान कर दिया गया हैं। इससे पूर्व 23 और 24 अगस्त को भी एजुकेशन इंस्टिट्यूट में अवकाश जारी कर दिया गया था। वहीं अब 25 अगस्त को भी प्राइवेट और शासकीय शिक्षण संस्थान समेत वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनबाड़ी में भी छुट्टी राखी जाएगी। हिमाचल समेत जिले में तूफानी वृष्टि के अलर्ट और बंद रास्तों को मद्देनजर रखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।