SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने लागू कर दिया ये नया नियम, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Share on:

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी आई है। भारतीय स्टेट बैंक ने लागू कुछ नियमों में बदलाव किया है। जिसका फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है। इस समय देखा जाए तो भारतीय स्टेट बैंक के सबसे अधिक ग्राहक हैं ऐसे में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के करोड़ों खाताधारकों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। अगर आपका भी एसबीआई बैंक में खाता है तो इस खबर में आपके खाते से जुड़ी जरूरी जानकारी बता रहे हैं।

पेंशनर्स व बुजुर्गों को मिली राहत
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा बुजुर्गों और पेंशनर्स को लेकर एक नया बदलाव कर दिया गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं बुजुर्ग व्यक्ति को उंगलियों के निशान घिस जाने की वजह से पैसे के लेनदेन करने में काफी अधिक परेशानी होती है, लेकिन अब भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से इस समस्या को ही खत्म कर दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक ने पुराने नियमों में बदलाव किया है।

इस तरह मिलेगा फायदा
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से पेंशनर्स और बुजुर्ग व्यक्ति आयरिस स्कैनर की मदद से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।अभी तक देखा जाता था कि पेंशनर्स और बुजुर्ग व्यक्तियों को उंगली घीस जाने की वजह से पैसे निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ग्राहक सेवा केंद्र से आयरिस स्कैनर की मदद से पैसे का लेन देन कर सकते हैं। एसबीआई की तरफ से बीसी/सीएसपी बैंक केंद्रों को निर्देश जारी किया गया है।

Also Read – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरे में घुसा बाइक सवार, बचने के लिए फुटपाथ पर चढ़े CM

भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर नियमों में कई बदलाव करते रहती है। ऐसे में इस बार पेंशनर और बुजुर्गों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। पेंशनर और बुजुर्गों को पैसे के लेनदेन में किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी। अब वहां आसानी से अपने पैसों का लेनदेन कर सकता है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के करोड़ों खाताधारकों को फायदा मिलेगा।