किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन अकाउंट में आएगी फसल बीमा और सम्मान निधि की राशि

Simran Vaidya
Published on:

किसान कल्याण महाकुंभ: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण खबर सामने आई हैं। वहीं प्रदेश के किसानों के अकाउंट में आज फसल बीमा योजना और इसी के साथ ही किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की जाएगी। दरअसल राजगढ़ में सरकार बड़े लेवल पर किसान कल्याण महाकुंभ का आयोजन कराने जा रही हैं।

इस महाकुम्भ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मिलित होंगे। इस महासम्मेलन में प्रदेश सरकार डिफाल्टर कृषकों को बड़ी सौगात देने जा रही हैं। वहीं आपको बता दें राजगढ़ जिले के मोहनखेड़ा में गठित होने वाले किसान सम्मेलन में CM शिवराज सिंह चौहान किसानों की ब्याज माफी की 2 हजार 123 करोड़ रुपए की रकम किसानों के अकाउंट में डिपॉजिट करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री फसल बीमा स्कीम की 2900 करोड़ रुपए की रकम अन्नदाताओं के अकाउंट्स में आएगी। दरअसल सरकार कृषकों के अकाउंट में फसल पॉलिसी की लगभग 2900 सौ करोड़ रूपए की राशि वितरित करेगी, साथ ही हरेक कृषकों के अकाउंट में किसान सम्मान निधि के दो-दो हजार रूपए भी जमा कराए जाएंगे।

Also Read – Interesting Gk question : पहला कटेे तो दर हाेे जाऊं, केला मिले तो खाता जाऊं, अंत कटे तो बंद हो जाऊं, तो बताओ क्‍या है मेरा नाम?

मध्य प्रदेश के किसानों (farmers) के लिए अच्छी खबर है। जी हां, 13 जून को राजगढ़ जिले में किसान कल्याण महाकुंभ (Kisan Kalyan Mahakumbh) का आयोजन किया जाएगा। इस किसान सम्मेलन में CM शिवराज 2100 करोड़ रुपए की ब्याज राशि भरकर किसानों को ब्याज मुक्त करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि भी किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।

11 लाख किसानों को मिलेगा इसका फायदा

इसी के साथ शिवराज सरकार की तरफ से किसानों के ऋण पर इंट्रेस्ट माफी से प्रदेश के 11 लाख से अधिक किसानों को इसका मुनाफा मिलेगा। ये सभी अपात्र किसान सहकारी समितियों के पात्र हो जाएंगे और उन्हें लोन मिलना एक बार फिर से प्रारंभ हो जाएगा।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार दोपहर 1:30 बजे भोपाल आएंगे, वे यहां से रवानगी लेकर दोपहर 1:55 बजे राजगढ़ में मोहनपुरा बांध क्षेत्र स्थित हेलीपेड पर पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे से वे CM शिवराज सिंह के साथ किसान कल्याण महाकुंभ, महिला सम्मेलन व विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम 4:35 बजे राजगढ़ से रवानगी लेंगे। इस प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, प्रदेश के केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य मंत्री भी उपस्थित होंगे।