MP के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार इस दिन खाते में भेजेगी 25-25 हजार रुपए

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। साल 2023 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को शिवराज सरकार की तरफ से लैपटॉप की राशि खाते में भेजी जाएगी। सरकार की तरफ से विद्यार्थियों के खाते में 25-25 की राशि भेजी जाएगी। इससे पूरे मध्य प्रदेश के सात लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

12वीं के इन विद्यार्थियों को मिलेंगे 25-25 हज़ार
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में साल 2023 में कई विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक लेकर आए हैं। ऐसे में शिवराज सरकार की तरफ से इन विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप की 25-25 हजार की राशि भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दें की इस बार मध्य प्रदेश के 78553 छात्र-छात्राओं सरकार की इस राशि का लाभ मिलेगा। जानकारी मिली है कि सरकार की तरफ से जून के तीसरे सप्ताह में विद्यार्थियों के खाते में राशि भेजी जाएगी।

10 जून के आसपास भेजेंगे राशी
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन विद्यार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय आदि जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को सभी विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग की तरफ से मिले आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारियों को छात्रों की सूची भी भेज दी है ।ऐसे में 10 जून के पहले इन विद्यार्थियों के खाते में सरकार की तरफ से लैपटॉप की राशि 25-25 खाते में भेज दी जाएगी।

Also Read – अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, 32 साल बाद कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 12वीं कक्षा में 727044 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जबकि 729426 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें करीब 401366 विद्यार्थियों ने परीक्षा में बाजी मारी थी। 55.28% छात्र पास हुए, जिसमें 52% लड़के और 58.75 फीसदी लड़कियां शामिल थी।