कार लवर के लिए खुशखबरी, ऑडी ने भारत में पेश की ए4

Akanksha
Published:

मुंबई। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी ए4 कार का एक शुरुआती संस्करण ऑडी ए4 प्रीमियम सोमवार को भारतीय बाजार में पेश किया। ऑडी की इस नई सेडान कार की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपये रखी गई है। इसके पहले ऑडी ए4प्रीमियम प्लस और ए4 टेक्नोलॉजी कारें भारतीय बाजार में उतार चुकी है। ऑडी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि दो लीटर इंजन के साथ आने वाली ए4 प्रीमियम कार 140 किलोवाट की ताकत और 320 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

ALSO READ: Indore: पानी की टंकी का मेंटेनेंस प्राइवेट कंपनी को देने का कांग्रेस ने किया विरोध

कंपनी के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि गत जनवरी में ए4 कार उतारे जाने के साथ ही भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस एंट्री-लेवल कार को भी ग्राहक पसंद करेंगे।