पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 12828 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

Share on:

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडिया पोस्ट ऑफिस के लिए 12828 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवा को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार 11 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। वही 12 जून से लेकर 14 जून तक करेक्शन किया जा सकता है।

इस आधार पर करें आवदेन
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवा भर्ती के लिए जिन 12828 पदों पर भर्ती निकाली है। उसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क देना होगा ।वही इसमें रजिस्ट्रेशन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 40 साल तक रखी गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता दसवीं बोर्ड में गणित और अंग्रेजी विषय पास करना अनिवार्य होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर और साइकिलिंग का ज्ञान भी अनिवार्य है ।इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

जानिए कितनी मिलेगी सैलेरी
वही इस परीक्षा में चयन होने के बाद उम्मीदवारों को सैलरी भी अच्छी खासी दी जाएगी। ब्रांच पोस्ट मास्टर की सैलरी 12000 रुपए से लेकर 29380 तक रहेगी। जबकि असिस्टेंट पोस्टर मास्टर की सैलरी 10000 रुपए से लेकर 24470 रुपए तक रहेगी। वहीं इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in जारी की गई है जिस पर जाकर आसानी से आवेदन किया जा सकता है।

Also Read – KTM-Honda के छूटे पसीने! भारतीय बाजार में मौजूद है ये 300cc वाली सबसे दमदार Bike, देती है 33Kmpl की धाकड़ माइलेज

जानिए किस राज्य में कितने पद है खाली
अगर एमपी के रिक्त पदों की बात करें तो कुल 2992 पद खाली पड़े हैं। जबकि झारखंड में 1125, मणिपुर में 288, ओडिशा में 948, राजस्थान में 1408, छत्तीसगढ़ में 342, तेलंगना में 96 पद खाली है। ऐसे में उम्मीदवार 12828 पदों पर आवेदन कर भर्ती परीक्षा का लाभ ले सकते हैं।