Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम में आया भारी उछाल, खरीददारी करने से पहले जानें आज का सराफा भाव

pallavi_sharma
Published on:

सप्ताह के पहले करोबारी दिन पर सराफा बाजार ने सोने चांदी के रेट अपडेट कर दिए है सोने और चांदी की कीमत में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार, पिछले 10 दिनों में 24 कैरेट 8 ग्राम सोने के दाम करीब 700 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं चांदी की कीमतों में भी कुछ बदलाव आया है.

इंदौर और भोपाल सराफा बाजार में लगातार सोने के भाव बढ़ रहे हैं. 25 नवंबर के मुकाबले देखा जाए तो आज यानी 5 दिसंबर को सोने के भाव 720 रुपये बढ़ गए हैं. 25 नवंबर को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 41,480 रुपये था जो आज 42,232 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कल के मुकाबले सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है.

सोने के रेट
22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,028 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 40,224 रुपये
24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,279 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 42,232 रुपये

चांदी के रेट

पिछले 10 दिनों में चांदी के भाव में काफी उतार चढ़ाव आया, लेकिन 4 दिसंबर के मुकाबले 5 दिसंबर को चांदी के दाम वैसे ही बने हुए हैं. हालांकि 25 नवंबर के 1 किलो चांदी के भाव में 3600 रुपये की तेजी आई है.

आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 71.6 रुपये है, आज 1 किलो चांदी की कीमत 71,600 रुपये है

गोल्ड खरीदने से पहले करें यह काम

जैसे-जैसे मार्केट में सोने के प्राइस में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है वैसे-वैसे मार्केट में नकली सोने की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में सोना खरीदने से पहले कुछ बातें का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.

सोना खरीदने से पहले आप सोने के रेट को जरूर क्रॉस चेक कर लें. इसके अलावा आप सोने की शुद्धता को चेक करें. Indian Standard Organization के लोगो को सोना खरीदने से पहले उस पर बने हॉलमार्क के निशान को चेक करने की सलाह देता है. हॉलमार्क से सोने की शुद्धता का प्रमाण मिलता है. इसके अलावा यह भी चेक करें कि आप सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट या 18 कैरेट में से कौन सा खरीद रहे हैं. इसके अलावा आप मेकिंग चार्ज जैसी चीजों को भी क्रॉस वेरीफाई कर लें.