Gold Price Today: 59,220/- रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर मिल रहा सोना, चांदी के भाव हैं स्थिर, देखें आज के लेटेस्ट रेट

ShivaniLilahare
Published on:

Gold Silver Price Today 23 August 2023: आज व्यवसायिक सप्ताह के तीसरे दिन गोल्ड के आभूषणों में स्थिर भाव ही देखें जा रहे हैं। वहीं सोने एवं चांदी के मूल्यों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहें हैं। वहीं इंडिया में आज गोल्ड का रेट और सिल्वर के रेट कल के ही स्थिर भाव पर बिजनेस करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। आज स्वर्ण एवं रजत धातुओं में फिर से फिर से बड़ा परिवर्तन देखने को मिला हैं। आज 23 अगस्त 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें जारी की कर दी गई हैं। आज सोना और चांदी मंगलवार की बंद कीमत पर ओपन हुए हैं।

जानें 22 कैरेट गोल्ड के दाम

वहीं 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 54,300/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 54,300/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 54,300/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 54,600/- रूपए पर बिजनेस कर रही हैं।

24 कैरेट गोल्ड लेटेस्ट दाम

वहीं यदि 24 कैरेट गोल्ड के दाम की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 59,220/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 59,230/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 59,230 /- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 59,560/- रूपए पर बिजनेस कर रही हैं।

यहाँ देखें आज क्या है चांदी का रेट

वहीं सिल्वर के दाम की बात करें बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 74,800/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 74,800/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 78,000/- रूपए हैं।

भारत में कहाँ होता है चांदी का उत्पादन

भारत में चांदी का उत्पादन बहुत कम मात्रा में होता हैं। भारत में चांदी का उत्पादन झारखंड में संथाल और उत्तराखंड में अल्मोड़ा, राजस्थान की जावर माइन्स, कर्नाटक में चित्रदुर्ग और बेल्लारी, आंध्रप्रदेश में गुंटूर, करनूल और कणप्पा जिलों में होता हैं। भारत में चांदी की अधिक मांग को देखते हुए दूसरे देशों से चांदी का आयात किया जाता हैं।