Gold Price Today : नए साल में पहली बार सस्ता हुआ सोना, चांदी में आई तेजी, जानें 10 ग्राम की कीमत

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 3, 2023

सराफा बाज़ार ने आज सोने चांदी के दाम अपडेट कर दिए है बैंक बाज़ार डॉट कॉम के अनुसार आज सोना सस्ता हो गया है. हालांकि, चांदी में थोड़ी तेजी आई है. नए साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सोने के दामों में गिरावट आई हो.

सोना हुआ सस्ता

मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले यानी आज 216 रुपये सस्ता बिकेगा. कुछ ऐसे होंगे आज के बाजार भाव 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,128 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 41,024 रुपये
24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-5,384 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 43,072 रुपये

चांदी में दाम बढ़े

चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से उछाल आ रहा है. यही सिलसिला आज भी बरकरार रहा. कल के मुकाबले आज चांदी के दाम फिर 200 रुपये बढ़ गए हैं. आज 3 जनवरी 2023 को चांदी के दाम कुछ इस तरह से रहेंगे. आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.5 रुपये है, आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,500 रुपये है

ऐसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम

भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

Also Read : Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानें तेल के नए रेट