विश्व हृदय दिवस पर गोकुलदास हॉस्पिटल दे रहा है विशेष सर्जिकल पैकेज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 28, 2021

इंदौर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर इंदौर शहर के विख्यात गोकुलदास हॉस्पिटल की ओर से विशेष सर्जिकल पैकेज दिया जा रहा है। वर्तमान जीवनशैली, गलत खान-पान, मोटापा, तनाव, नशा आदि कारणों से दुनियाभर में बहुत सारे लोग हृदय संबंधित कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। इन बीमारियों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विश्व हृदय दिवस के अवसर पर गोकुलदास हार्ट हॉस्पिटल में निशुल्क परामर्श के साथ मुफ्त ईसीजी भी किया जाएगा। हितग्राही पैकेज का लाभ 29 सितंबर, 2021 से 5 अक्टूबर, 2021 तक उठा सकते हैं। वहीं, हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड भी स्वीकार्य किए जाएंगे।

ALSO READ: सिद्धू के इस्तीफे के बाद CM चन्नी का बयान, बोले- मुझे नहीं थी जानकारी

गोकुलदास हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संजय गोकुलदास ने बताया कि “हमारा शुरुआत से यही उद्देश्य रहा है कि हम मरीज़ों को किफायती दाम पर बेहतर इलाज उपलब्ध करवाए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हम समय-समय पर मरीज़ों के हित में कई तरह के निशुल्क शिविर और किफायती पैकेजेस लाते रहते हैं। इसी के तहत हम विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में हृदय से संबंधित जांचों के लिए यह विशेष पैकेज लाए गए है ताकि हर जरूरतमंद को स्वास्थ्य लाभ मिलें।”

उन्होंने आगे बताया कि “वर्तमान में गोकुलदास हॉस्पिटल में ख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुधांशु अग्निहोत्री अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। साथ ही हॉस्पिटल ने समय के हिसाब से अपने आपको और भी अपडेट किया है। लगातार यहां पर नई-नई तकनीकों को लाया जा रहा है ताकि मरीज़ों को बेहतर से बेहतर ट्रीटमेंट मिल सके।”

उपलब्ध पैकेज में एंजियोग्राफी मात्र 4,999, एंजियोप्लास्टी मात्र 49,999, बाईपास सर्जरी 1,19,999, कार्डियक प्रोफाइल मात्र 199 साथ ही सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, शुगर, क्रिएटिनिन एसजीओटी जैसी सर्जरी एवं कई जांच काफी किफायती दामों पर की जा रही है।

गौरतलब है कि 1985 में इंदौर में डॉ गोकुलदास जी ने सभी को किफायती दर पर उचित इलाज उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से शहर के मध्य क्षेत्र में गोकुलदास हॉस्पिटल की शुरुआत की थी। आज शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई हिस्सों से लोग यहां पर बेहतर उपचार के लिए आते हैं।