Gk Quiz: भारत की कौन सी नदी को पुरुष नदी कहा जाता है?

ravigoswami
Published on:

पढ़ाई हो या नौकरी आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है। इससे जुड़े कई सवाल एसएससी रेलवे जैसे एग्जाम में पूछे जातें है। आप चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है। जिससे आपकी तैयारी और भी मजबूत हो जाएगी

प्रश्न – 7 नदियों का देश कौन सा है?
उत्तर -बांग्लादेश

प्रश्न – भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?
उत्तर – अरवरी नदी

सवाल 4 – भारत में सबसे मीठी नदी कौन सी है?
उत्तर- तुंगभद्रा नदी

सवाल 5 – सबसे शुद्ध नदी कौन सी है?
उत्तर- उमनगोत

सवाल 7 – भारत की कौन सी नदी को पुरुष नदी कहा जाता है?
उत्तर- ब्रह्मपुत्र नदी