Gk Quiz: कौन सी नदी दक्षिण गंगा के नाम से जानी जाती है?

Share on:

जनरल नॉलेज पढ़ाई हो या नौकरी हर जगह आवश्यक होता है। जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. इतना ही नही प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इससे जुड़े प्रश्न पूछे जातें है। यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

प्रश्न 1- स्कूटर का आविष्कार किस देश में हुआ था?
उत्तर – स्कूटर का आविष्कार जी ब्रॉडशॉ ने 1919 में ब्रिटेन में किया था.

प्रश्न 2 – रोजाना दूध रोटी खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
उत्तर – रोजाना दूध रोटी खाने से वजन तेजी से बढ़ता है.

प्रश्न 3 – अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
उत्तर – यूपी में अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

प्रश्न 4 – ऐसा कौन सा अपराध है जिसे करने की कोशिश की जाए तो उसकी सजा है लेकिन अगर कर लिया जाए तो कोई सजा नहीं?
उत्तर – आत्महत्या ही वो अपराध है.

प्रश्न 5 – कौन सी नदी दक्षिण गंगा के नाम से जानी जाती है?
उत्तर – गोदावरी नदी दक्षिण गंगा के नाम से जानी जाती है.

प्रश्न 6 – आम और गाजर में कौन सा बिटामिन पाया जाता है?
उत्तर – आम और गाजर में कौन सा बिटामिन । पाया जाता है.

प्रश्न 7 – वह क्या है जिसे बिना टच किए या पकड़े तोड़ा जा सकता है?
उत्तर – इसका जवाब है वादा. जिसे बिना छुए तोड़ा जा सकता है.