आज के दौर में हर युवा सरकारी जॉब की चाह रखता है। नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को कै्रक करना जरूरी है, जिसके लिए समान्यज्ञान करेंट अफेयर्स बेहद आवश्यक है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी नही होगी । हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते है।
प्रश्न 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर सांची का स्तूप किसने बनवाया था?
उत्तर – दरअसल कि सांची के स्तूप को सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया था.
प्रश्न 2 – बताएं आखिर होम्योपैथी के संस्थापक कौन हैं?
उत्तर – बता दें, होम्योपैथी के संस्थापक सैमुअल हैनीमैन थे.
प्रश्न 3 -ं भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए मिनिमम कितनी उम्र होनी चाहिए?
उत्तर – बता दें कि भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए मिनिमम 25 साल उम्र होनी चाहिए.
प्रश्न 4 – आखिर भारत के किस एकमात्र राष्ट्रपति को बिना किसी विरोध के चुना गया था?
उत्तर – दरअसल, नीलम संजीव रेड्डी वो एकमात्र भारत के राष्ट्रपति हैं, जिन्हें बिना किसी विरोध के चुना गया था.
प्रश्न 5 – बताएं आखिर यक्षगान किस राज्य का प्रसिद्ध डांस है?
उत्तर- बता दें कि यक्षगान कर्नाटक राज्य का सबसे प्रसिद्ध डांस है.
प्रश्न 6 – आखिर एक लड़के का जन्म में हुआ है, पर उसका जन्मदिन जून में आता है, बताओ कैसे?
उत्तर – दरअसल, एक शहर का नाम है, जहां उस लड़के का जन्म जून के महीने में हुआ था.