Gk Quiz: विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?

ravigoswami
Published on:

एक अच्छी नौकरी के लिए सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बेहद जरूरी है। सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा जैसे एसएससी, रेलवे जैसे परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न पूछे जातें है। किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

प्रश्न 1 – दुनिया के किस देश में लाल अंगूर पाया जाता है?
उत्तर – जापान में लाल अंगूरू पाया जाता है.

प्रश्न 2 – भारत में रेलगाड़ी के पहिए कहां बनाए जाते हैं?
उत्तर – भारत में रेलगाड़ी के पहिए बेंगलुरु में बनाए जाते हैं.

प्रश्न 3 – खिचड़ी किस देश का राष्ट्रीय भोजन है?
उत्तर – भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. जो पूरब पश्चिम , उत्तर और दक्षिण भारत का आहार है जो भारत में सभी जगह पर मिल जाता है.

प्रश्न 4 – यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.

प्रश्न 5 – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है ?
उत्तर – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.

प्रश्न 6 – विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
उत्तर – सिंगापुर, ऐसा देश है जहां एक भी खेत नहीं हैं.