जैसा कि हम सभी जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है इससे जुड़े कई प्रश्न एसएसी रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षओं में पूछा जाता है। कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना। तो आज आपके लिए ऐसे ही कुछ प्रश्न लेकर आएं है। जिससे आपकी तैयारी और भी मजबूत होगी।
प्रश्न 1 – दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
उत्तर – दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.
प्रश्न 2 – संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?
उत्तर – संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश अमेरिका है.
प्रश्न 3 – भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है?
उत्तर – भारत के अलावा कमल वियतनाम और मिस्र का राष्ट्रीय फूल है. कमल का वैज्ञानिक नाम नीलंबियन न्यूसीफेरा है.
प्रश्न 4 – सास बहू मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर – सास बहू का मंदिर राजस्थान में उदयपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक तथा पर्यटन स्थलों में से एक है.
प्रश्न 5 – किसान का दोस्त किसे कहा जाता है?
उत्तर – केंचुआ को किसान का दोस्त कहा जाता है.
प्रश्न 6 – कौन सी सब्जी है जिसका नाम उल्टा करने पर लड़की का नाम बन जाता है?
उत्तर – खीरा को उल्टा करने पर राखी यानी लड़की का नाम बन जाता है.
प्रश्न 7 – संसार का सबसे छोटा अंडा देने वाला पक्षी कौन सा है?
उत्तर – हमिंग बर्ड सबसे छोटा अंडा देने वाला पक्षी है व हमिंग बर्ड को गुंजन पक्षी भी कहते है.