Gk Quiz: किस जानवर का दूध काले रंग का होता है?

ravigoswami
Published on:

पढ़ाई हो या नौकरी जनरल नॉलेज बहुत जरूरी होता है। इससे जुड़े कई प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते है। जैसे एसएसी, रेलवे, स्टेट एग्जाम । इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं. आप चाहें तो इसे पढ़कर जवाब दें सकतें है। या फिर इसे नोट करके रख सकतें है।

प्रश्न 1 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
उत्तर – सूरत में खोला था.

प्रश्न 2 – डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म स्थान कहां है?
उत्तर – मध्य प्रदेश में स्थित महू डॉ अंबेडकर का जन्मस्थान है.

प्रश्न 3 – अगरवुड के पेड़ कहां पैदा होते हैं?
उत्तर – अगरवुड के पेड़ साउथ एशिया के वनों में पाया जाता है.

प्रश्न 4 – सबसे मीठा दूध कौन से जानवर का होता है?
उत्तर – साहीवाल गाय एक मवेशी नस्ल है और इसे भारत में सबसे अच्छी दुधारू पशु नस्लों में से एक माना जाता है. इसके दूध को सबसे मीठा माना जाता है.

प्रश्न 5 – सबसे ताकतवर दूध किसका होता है?
उत्तर – बकरी का दूध पोषण के मामले में गाय-भैंस के दूध से ज्यादा ताकतवर है तो शायद आप नहीं मानेंगे. लेकिन, सच्चाई यही है.

प्रश्न 6 – कौन सा जानवर है जो काला दूध देता है?
उत्तर – मादा काली गैंडा काला दूध देती है.