Gk Quiz: दुनिया की सबसे महंगी चीज कौन सी है?

ravigoswami
Published on:

पढ़ाई हो या जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो लोग किसी कॉम्पिटीटिव एग्जाम या फिर सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बेहद मददगार साबित होंगे. आप चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है। आपकी तैयारी को और भी मजबूती मिलेगी।

सवाल – दुनिया की सबसे महंगी चीज कौन सी है?
जवाब – यूरेनियम दुनिया की सबसे महंगी वस्तु है.

सवाल – महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क कहां स्थित है?
जवाब – अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क स्थित है.

सवाल – कौन सा पक्षी खुद को शीशे में देखकर पहचान लेता है?
जवाब – दरअसल, कबूतर ही वो पक्षी है, जो अपने आप को शीशे में देखकर पहचान लेता है.

सवाल – भास्कर की लीलावती किस विषय का मानक ग्रन्थ है?
जवाब – भारतीय गणितज्ञ भास्कर द्वितीय द्वारा संस्कृत में रचित लीलावती गणित और खगोल शास्त्र का एक प्राचीन ग्रन्थ है

सवाल – दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब – सबसे सस्ता सोना दुबई में मिलता है.