Gk Quiz: एक ऐसा शब्द है, जिसे हमेशा गलत ही लिखा जाता है?

Share on:

पढ़ाई हो या नौकरी सामान्य ज्ञान बहुत आवश्यक होता है। कई ऐसी सामान्य जानकारियां हैं, जो ज्यादातर लोगों तक पहुंच ही नहीं पाती है। अक्सर हमारे सामने ऐसे मजेदार और आसान से सवाल आते हैं, जिनके जवाब हम नहीं जानते । ऐसे सवाल आपने जॉब इंटरव्यू और सामान्य चर्चा में भी पूछ लिए जाते हैं। ऐसे आपके लिए कुछ प्रश्न लेकर आए है। जिससे आपकी जानकारी में और भी वृध्दि होगी। आप चाहें तो इसे नोट करके रख भी सकतें है।

प्रश्न – क्या आप जानते हैं बॉम्बे डक क्या होता है?
उत्तर – बॉम्बे डक छिपकली मछली की एक प्रजाति है.

प्रश्न- वो क्या है जिसे हम तोड़ सकते हैं, लेकिन कभी पकड़ नहीं सकते?
उत्तर – वादा जिसे हम तोड़ सकते हैं, लेकिन कभी पकड़ नहीं सकते.

प्रश्न- अगर आपने ब्लैक सी में काली कैप गिरा दी तो क्या होगा?
उत्तर – कैप गिली हो जाएगी

प्रश्न- एक ऐसा शब्द है, जिसे हमेशा गलत ही लिखा जाता है?
उत्तर – गलत

प्रश्न- ऐसा क्या है जो आ रहा है, लेकिन कभी आएगा नहीं?
उत्तर – कल

प्रश्न- ऐसी कौन सी चीज है, जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है?
उत्तर – साबुन

प्रश्न- बताइए ऐसी कौन सी चीज है जो कभी ऊपर नहीं जाती, बल्कि नीचे ही आती है?
उत्तर – बारिश

प्रश्न- ऐसी कौन सी चीज है, जिसके पास सिर (भ्मंक) और पूंछ (ज्ंपस) है, लेकिन वह कोई जानवर नहीं है?
उत्तर – सिक्का के पास हेड और टेल दोनों होते हैं.